ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज – सोलन जिला उपभोक्ता संघ एवं सहकारी विपणन महासंघ, सपरून-सोलन के निदेशक मंडल के लिए हुए चुनाव में कुनिहार जोन से सुरेंद्र ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी परिणाम के अनुसार ग्राम पंचायत घनागुघाट के सुरेंद्र ठाकुर, जिनका नाम अंतिम मतदाता सूची में क्रम संख्या 13 पर दर्ज है, को बिना किसी प्रतिद्वंद्वी के विजयी घोषित किया गया।

परिणाम घोषित होने के बाद सुरेंद्र ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी का विशेष रूप से धन्यवाद किया और कहा कि उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायक रहा है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करेंगे। सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वे सहकारी क्षेत्र की मजबूती और उपभोक्ताओं के हितों को प्राथमिकता देते हुए काम करेंगे। इस दौरान सुरेन्द्र ठाकुर के साथ जोगिन्द्रा कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक रोशन लाल वर्मा,मदनलाल,रवि पाठक और धर्मपाल भी उपस्थित रहे।






