ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल मुख्यालय स्थित पीएमश्री राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय अर्की में क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य बिमला वर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि अंग्रेजी प्रवक्ता भारतेंदु शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग ने की।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में पाँचवीं कक्षा के मृदुल तथा चौथी कक्षा की आराध्या की टीम, साथ ही चौथी कक्षा के सुमित और सित्रश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान चौथी कक्षा के यश एवं पाँचवीं कक्षा के मनिंदर कौर की टीम को मिला, जबकि तीसरा स्थान चौथी कक्षा के अभिराज और दिव्यांशी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि बिमला वर्मा ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में आत्मविश्वास और विषयों की समझ को मजबूत करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक बच्चों को इसी तरह प्रोत्साहित करते रहें ताकि वे भविष्य में और बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकें। मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।






