ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव गमझयुन में हुई मारपीट की घटना में घायल युवक दीनानाथ उर्फ बंटी निवासी गांव छटयुड, तहसील कसौली, जिला सोलन की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवम्बर 2025 को थाना कुनिहार को सूचना मिली थी कि गांव जाडली के पास एक व्यक्ति नशे की हालत में बेहोश पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनिहार पहुंचाया गया, जहां उसकी पहचान दीनानाथ उर्फ बंटी पुत्र शंकर लाल (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे 4 नवम्बर को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, जहां 12 नवम्बर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक दीनानाथ अपने मित्र करण सिंह के साथ गांव गमझयुन में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहीं कुछ स्थानीय युवकों के साथ शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया। इस दौरान शुभम का भाई अंकित भी वहां पहुंचा और हाथापाई करने लगा। बीच-बचाव करने उठे दीनानाथ को अंकित ने धक्का दिया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।

मृतक के पिता शंकर लाल ने 5 नवम्बर को थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला एफआईआर नंबर 65/2025 दिनांक 05.11.2025 के तहत दर्ज किया। प्रारंभ में मामला मारपीट से संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया था, लेकिन दीनानाथ की आईजीएमसी शिमला में मौत होने के बाद इसमें हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी गईं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वारदात में शामिल चार आरोपियों शुभम भट्टी, अंकित कुमार, अर्जुन सिंह और करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को 13 नवम्बर को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।

