ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव में आयोजित दो दिवसीय बाल दिवस मेले का शुभारंभ 13 नवम्बर को देव कुरगन जी के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
मेले के शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य आशा परिहार रहीं। मेला कमेटी द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य सुनीता रघुवंशी और विनती मुकुल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि आशा परिहार ने दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात मेला कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।


स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। अपने संबोधन में आशा परिहार ने कहा कि मांजू गांव का यह मेला लोक संस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर रही हैं और भविष्य में भी अपनी निधि से हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगी।उन्होंने मेला कमेटी को 3100 रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान योगेश चौहान, मेला कमेटी अध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष सुशील पाठक, सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ,मुख्य सलाहकार भगतराम शर्मा,नन्दलाल शर्मा,स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चों सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।





