ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – बाघल विकास परिषद के अध्यक्ष परस राम की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट हेड संदीप सीरा से मुलाकात की। इस बैठक में अंबुजा सीमेंट प्लांट से जुड़े स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण और सार्थक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान संदीप सीरा ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट प्लांट और स्थानीय समुदाय आपसी सहयोग एवं सामंजस्य के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से वार्ता हुई। संदीप सीरा ने स्पष्ट किया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही परिवहन से संबंधित मुद्दों में भी सुधार और सहयोग के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिनके परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे।

परिषद अध्यक्ष परस राम ने कहा कि उन्हें संदीप सीरा की कार्यशैली पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने बताया कि बैठक में उठाए गए कुछ मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं।

परिषद की ओर से इस पहल को स्थानीय हितों की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।




