ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- विधायक संजय अवस्थी 09 नवंबर 2025 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वे दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

विधायक दोपहर 12:15 बजे शालाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली के अर्जुन खेल मैदान में आयोजित धर्मपाल ठाकुर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2:30 बजे संघोई पंचायत के मलावन गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में भी मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।
अपने प्रवास के दौरान संजय अवस्थी क्षेत्रीय लोगों से मिलकर स्थानीय जनसमस्याएँ भी सुनेंगे।






