ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की, जिला सोलन की मासिक बैठक अब 10 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पहले बैठक 8 नवम्बर को प्रस्तावित थी, लेकिन उस दिन राजपत्रित अवकाश होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है।

बैठक का आयोजन 10 नवम्बर, सोमवार को समुदाय भवन अर्की के प्रांगण में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता खंड प्रधान मदन लाल गर्ग करेंगे। इस बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और जिले में फेडरेशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी देंगे।

बैठक में आगामी माह आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। फेडरेशन ने सभी सदस्यों से समय पर पहुंचकर बैठक में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।



