ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की के शालाघाट में जारी धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को चार मुकाबले खेले गए। दिनभर चले इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

पहले मैच में दावटी ने बखालाग को हराकर जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में कोठी (कुनिहार) की टीम ने दानोघाट (कराड़ा) को पराजित किया। तीसरा मैच प्लानिया (एसपी-11) की टीम के नाम रहा, जिसने बलेरा को हराया। दिन के अंतिम मुकाबले में समोग (महादेव इलेवन -घलोत) ने मनलोगकला को मात देकर जीत अपने नाम की।

आयोजक समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने सभी टीमों से समय का पालन करने की अपील की है ताकि प्रतियोगिता के आगामी मैच सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।




