ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज़), अर्की में तंबाकू उन्मूलन और नशा मुक्ति पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अर्की, डॉ. मुकता रस्तोगी ने किया।

डॉ. विजय कुमार शांडिल, काउंसलर (एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सेवाएं), सिविल अस्पताल अर्की ने छात्रों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू के प्रयोग से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और दाँतों की खराबी जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को तंबाकू जैसी घातक आदतों से बचना चाहिए, क्योंकि यह न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती है बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है।
इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 252 छात्र एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से तंबाकू मुक्त जीवन की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना ठाकुर ने 90 छात्रों का टीकाकरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गीत कश्यप (आशा वर्कर), सुनीता बंसल और उषा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी ने छात्रों को नशामुक्त जीवन के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें शिक्षा तथा खेलकूद के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. विजय कुमार शांडिल ने बताया कि यह 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान 9 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के विद्यालयों और समुदायों में जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य अर्की क्षेत्र को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त बनाना है।


