ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज : लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पी.एल. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा देती है। उन्होंने बताया कि यह योजना युवाओं में अनुशासन, निःस्वार्थ सेवा, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना का संचार करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से सेवाभावना को जीवनभर बनाए रखने और स्वच्छता, शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रसारित करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम अधिकारी निधि चौहान ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवक सामाजिक सेवा, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, साक्षरता प्रसार और जागरूकता रैलियों जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि गोद लिए गए वार्ड नंबर दो और सात में विशेष अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने कहा कि ऐसे शिविर विद्यालय और समाज के बीच मजबूत संबंध स्थापित करते हैं तथा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हैं।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य वीना पंवर, शुभम सहित विद्यालय के शिक्षकगण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ दिवस का समापन हुआ।




