ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत भूमति में पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूमति निवासी एक महिला ने थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने बच्चों सहित पिछले लगभग छह वर्षों से पति से अलग रह रही है। दोनों के बीच आपसी विवाद के चलते अर्की न्यायालय में भरण-पोषण का मामला भी विचाराधीन है।

महिला ने बताया कि 21 अक्तूबर को जब वह घास काटकर घर लौटी तो उसने अपने पति से किचन की चाबी वापस करने को कहा। इस पर उसका पति गाली-गलौज करने लगा और गुस्से में एक ईंट उठाकर फेंकी, जो उसकी बेटी को लगते-लगते बची। इसके बाद आरोपी पति किचन में गया और वहां से चाकू लाकर पत्नी पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया, जिसमें डॉक्टर ने उसे गहरी चोट लगना बताया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर कब्जे में लिया और पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पति देव राज को गिरफ्तार किया।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी देव राज पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके विरुद्ध घरेलू हिंसा और मंदिर से नकदी चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।


