ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत तंबाकू नियंत्रण कानून की जानकारी साझा की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूमति के डॉक्टर संदीप सिंह ने बताया कि तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों तथा मुंह और गले के संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण बनता है। उन्होंने इसके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक देशराज सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।






