ब्यूरो , दैनिक हिमाचल न्यूज :- वरिष्ठ नागरिक संस्था सायरी (ममलीग) द्वारा चलाये जा रहे डे केअर सेन्टर में रिक्त हुए प्रबन्धक व फिजियोथेरेपिस्ट के पद को पुनः भरा जाना है ।
जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान जीआर भारद्वाज ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी इस पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक हो वह अपने प्रार्थना पत्र के साथ अपनी शैक्षणिक योग्य व अनुभव संस्था के प्रधान के पास 18 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकता है। अधिक सूचना के लिए 9805522727 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।