ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के सहायक अभियंता ई.विमल अत्रि ने बताया कि 05 अक्टूबर 2025 को 11 केवी एचटी फीडर में आवश्यक रख-रखाव कार्य किया जाएगा।

इसके चलते विद्युत अनुभाग दाड़लाघाट, चंडी व ग्याणा के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विमल अत्रि ने लोगों से अपील की है कि इस अवधि में आवश्यक तैयारी करके रखें और विभागीय कार्य में सहयोग प्रदान करें। विभाग ने यह भी कहा है कि खराब मौसम या अन्य किसी आकस्मिक परिस्थिति के कारण उक्त तिथि और समय में परिवर्तन किया जा सकता है।





