ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – युवक रामलीला क्लब चमाकड़ीपुल में दशहरे के उपलक्ष्य पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने क्लब को 11,000 रुपये का दान प्रदान कर रामलीला क्लब के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर बी.एस. ठाकुर, नरेश गौतम भी उनके साथ मौजूद रहे। विशेष अतिथि के रूप में नरेंद्र हांडा, हेमराज भारद्वाज, हेमंत शर्मा, हेमंत मोदगिल, जोगेंद्र ठाकुर, विक्की ठाकुर, पूर्ण चंद, रजत शर्मा, नरेश कुमार, कुलभूषण महंत, महेंद्र महंत, रमन शर्मा, मनीष भारद्वाज, लक्ष्मीकांत, मुकेश कुमार, जितेंद्र शर्मा, विशाल, मुकेश शर्मा, नवीन भारद्वाज, नीरज शर्मा, निशात ठाकुर, नीरज ठाकुर, तरुण ठाकुर, पियूष ठाकुर, हेमंत ठाकुर, पंकज ठाकुर, करमचंद ठाकुर सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर विभिन्न वक्ताओं ने दशहरे जैसे पर्व की महत्ता पर अपने विचार रखे और रामलीला क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक व सांस्कृतिक प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह का समापन रामलीला मंचन के साथ हुआ, जिसे उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा।






