ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-उपमण्डल अर्की के अंतर्गत पुलिस थाना दाड़लाघाट में अमरदीप पुत्र कैलाश चंद निवासी गांव जदैणी, डाकघर बायचड़ी, तहसील व जिला शिमला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी राज फैशन प्वाइंट नाम से दाड़लाघाट में दुकान है। रात को दुकान बंद करके वह अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब उसने दुकान खोली तो पाया कि दुकान से नोटों के हार व गल्ले में रखी नकदी गायब थी।

जांच करने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का साइड का शीशा तोड़कर अंदर से नोटों के हार और नकदी चोरी कर ली है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 20 से 25 हजार रुपये बताई जा रही है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




