ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के माँजू स्थित पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीएमओ डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. विजय कुमार शांडिल, काउंसलर (एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सेवाएं), सिविल अस्पताल अर्की रहे।

उन्होंने महिलाओं और किशोरियों को एनीमिया से बचाव, पौष्टिक आहार, स्तन कैंसर की प्रारंभिक पहचान, टीबी व एचआईवी रोकथाम, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से बचाव जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच, टीकाकरण और आयरन युक्त आहार को अपनाने पर विशेष बल दिया।

डॉ. शांडिल ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार का आधार है। महिलाओं को अपने साथ परिवार के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त और गोपनीय एचआईवी व सिफलिस जांच सेवाएं उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माँजू में कार्यरत डॉ. चारवी गुप्ता भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 52 ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच व परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता प्रोमिला ने अहम योगदान दिया।





