ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत शालाघाट के समीप विश्वकर्मा मंदिर में हरिजन सेवक संघ संस्था के संस्थापक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती जिला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, सलाहकार लेख राम, जिला सोलन के सलाहकार भगतराम सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा हरिजन समाज के प्रति किए गए समर्पण को याद किया। उन्होंने सभी वर्गों को एकजुट होकर संगठित एवं उन्नति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बंसल ने कहा कि यही एक ऐसा संगठन है जिसमें जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने की ताकत है तथा पूरे प्रदेश और देश को इस संगठन के विचारों को आत्मसात करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपनाना बेहद जरूरी है। तभी हम अपने आप को सच्चा भारतवासी कहने के हकदार होंगे। इन दोनों महापुरुषों के विचारों से ही देश और प्रदेश का वास्तविक कल्याण संभव है।


