ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत भूमती के गाँव जमरोटी के अंकित वर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। अंकित वर्मा, जो आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश से जुड़े हैं, को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर द्वारा प्रकाशित दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में स्थान प्राप्त हुआ है।

अंकित वर्मा का मुख्य क्षेत्र एनेबलिंग और स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजीज है, जबकि उनका उपक्षेत्र अप्लाइड फिजिक्स (Applied Physics) है। इस उपक्षेत्र में वह 3,14,640 वैज्ञानिकों में से 5,904वें स्थान पर हैं। उनका एच-इंडेक्स (H-Index) 13 और एचएम-इंडेक्स (Hm-Index) 3.82 है, जो उनके शोध कार्यों के प्रभाव और योगदान को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत भूमती के प्रधान योगेश गौतम, उप प्रधान गोपाल वर्मा, बीडीसी सदस्या आशा शर्मा सहित समस्त पंचायत वासियों ने खुशी प्रकट की है।

अंकित वर्मा की यह उपलब्धि न केवल उनके विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि ग्रामीण हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।




