ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और लघु नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

पखवाड़े के दौरान विद्यालय में क्लीनलिनेस ड्राइव, पर्सनल हाइजीन जागरूकता अभियान, ग्रीन स्कूल ड्राइव, हैंडवॉश एक्टिविटी, स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी तथा कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इनसे विद्यार्थियों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला।साथ ही, विद्यालय में निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, नारा लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।

समापन दिवस पर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय नोडल अधिकारी यश पाल वर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल विद्यालय तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे घर और समाज में भी अपनाना चाहिए।
मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य सुधरता है और पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतिदिन स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।



