ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार और परिवार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत नागरिक चिकित्सालय अर्की में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने की। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव, खंड कार्यक्रम प्रबंधक विनय चंदेल, स्वास्थ्य क्षय रोग पर्यवेक्षक हेमंत गुप्ता, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भूषण वर्मा, शकुंतला देवी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता जितेंद्र कौशिक, सपना देवी, मेनका नेगी, अमित गुप्ता सहित अन्य स्टाफ कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान किए गए। साथ ही आयरन एवं फोलिक एसिड सप्लीमेंट वितरित किए गए और मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड उपलब्ध करवाए गए। टीकाकरण सेवाओं और पोषण परामर्श पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

इस अभियान के अंतर्गत एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जा रही है। लाभार्थियों को स्वास्थ्य शिविरों में सीधे भाग लेने और वहीं पर पीएम-जेएवाई, एबीएचए आईडी, पोषण सेवाओं तथा टीकाकरण के लिए पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ है और 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। समापन अवसर पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।



