दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – अर्की उपमंडल की बखालग पंचायत के टकली गांव का मासूम जियांश कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इस दुनिया से विदा हो गया। नन्हीं उम्र में ही जियांश इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया था। परिवार ने इलाज के लिए अपनी पूरी जमा-पूंजी खर्च की, रिश्तेदारों और समाज की मदद भी ली, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।

जियांश के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में हर आंख नम हो उठी और लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचने लगे। बच्चे की मासूम मुस्कान और उसकी यादें अब सभी को खल रही हैं।

ग्राम पंचायत बखालग की प्रधान रूपदेई ठाकुर और उपप्रधान पूर्णचंद शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जियांश का जाना गांव और पंचायत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

दैनिक हिमाचल न्यूज परिवार दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है। ॐ शांति

