दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – अर्की क्षेत्र के खनलग में स्टोन क्रशर पर कार्यरत गरीब मंडल (निवासी जिला पुर्णिया, बिहार) की उपचार के दौरान आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक पिछले कुछ समय से अपने बेटों और भाइयों के साथ खनलग क्रशर परिसर की बिल्डिंग में रह रहा था।

बीती रात गरीब मंडल को अचानक छाती में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिजनों ने क्रशर के मुंशी पंकज शर्मा को सूचित किया, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्की लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।

आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान गरीब मंडल की मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे रणधीर कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पिता की मौत बीमारी के कारण हुई है और इस संबंध में उन्हें कोई संदेह नहीं है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।




