ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(शिमला) कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने स्वरों की मलिका भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि उनकी मधुर आवाज हमेशा हमारे बीच जीवित रहेगी।उन्होंने कहा है कि उनके गाये गीतों में राष्ट्र भक्ति से लेकर जिंदगी के खट्टे मीठे तराने हमेशा गूंजेंगे।राठौर ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।