दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – हिमाचल प्रदेश पेंशनरज सयुक्त संघर्ष समिति की राज्य स्तरीय कार्यकारणी की बैठक समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में 4सितंबर 2025को बिलासपुर के सर्किट हाउस में 11बजे आयोजित की जाएगी।

प्रदेश संघर्ष समिति के महासचिव इंदर पाल शर्मा ने यह आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश से सभी प्रमुख 15संगठनों के अध्यक्ष व महासचिव व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए पत्र जारी कर दिए गए हैं।इस महत्व पूर्ण बैठक में विभिन्न संगठनों की प्रमुख मांगों को शामिल कर एक सयुक्त मांग पत्र सरकार को 15दिनों के नोटिस के साथ भेजा जाएगा।

अगर सरकार ने इस अवधि में मांगों को पूरा नहीं किया तो उसके तुरंत बाद प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर समिति में शामिल सभी सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे। शर्मा ने कहा कि आगामी संघर्ष की रूप रेखा इस बैठक में त्यार कर ली जाएगी। तथा अक्टूबर में शिमला में एक विशाल धरना प्रदर्शन की योजना बनाई जाएगी जिस में प्रदेश भर से 10हजार सदस्यों का धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।सरकार 1लाख 82हजार पेंशनरों कि लगातार उपेक्षा कर रही हैं 11हजार करोड़ से अधिक बकाया राशि 300करोड़ के चिकित्सा भत्तों की अदायगी जनवरी2021से दिसंबर 2022के बीच सेवा निवृत कर्मचारियों के सभी बकाए राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

शहरी निकाय वो व कार्पोरेट सेक्टर के सेवा निवृत कर्मचारियों को 2006के वेतन मान पर पेंशन दी जा रही है।पथ परिवहन के सेवा निवृत कर्मचारियों की मासिक पेंशन का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है उन्हें हर महीने के अंत में भी पेंशन नहीं दी जा रही है।13प्रतिशत महंगाई राहत की किश्तों था उसकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरकार ने हमे सड़कों पर उतरने के लिए विवश कर दिया है।

अब सब्र का बांध टूट चुका है अब याचना नहीं सड़कों पर सरकार के विरुद्ध ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी जाएगी। मै प्रदेश के सभी पेंशनर संघों से अपील करता हूं कि सभी पेंशनर अपनी व्यक्तिगत विचार धारा व निजी स्वार्थ को छोड़ कर इस गैर राजनीतिक संघर्ष समिति में शामिल होकर अपना योगदान दे। इस अवसर पर आर,पी,जोशी, ओम प्रकाश गर्ग,कीर्ति कुमार सिंहा,भवानी शंकर,सुशील शर्मा,जगदीश चंदेल, श्यामा नन्द,दिनेश भारद्वाज,गोपाल कृष्ण,रमेश योगीराज उपस्थिति रहे।

