दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – विभागीय निर्देशानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय जघून व राजकीय प्राथमिक पाठशाला जघून में आज पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर पौधारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों, एसएमसी सदस्यों व स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

पौधारोपण के लिए आँवला, बेहड़ा, अनार (दाडू), चडिनु, शीशम, आम और जामुन सहित कुल 50 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय प्रभारी मानक चंद, प्राथमिक विद्यालय प्रभारी बाबू राम, विद्यालय संरक्षक दिला राम ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष सुमनलता, सदस्य सुनीता देवी व अन्य समिति सदस्यों की विशेष सहभागिता रही।

सभी बच्चों, स्टाफ व एसएमसी सदस्यों की सहायता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति से जुड़ाव को मजबूत करना रहा।




