ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में विद्यालय के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई।विद्यालय के 15 से 18 वर्ष की आयु के 321 विद्यार्थियों को कोविड की दूसरी खुराक लगाई गई।विद्यालय में इसके लिए पहले दिन से ही सही व्यवस्था बनाई गई थी।स्वास्थ्य विभाग की से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंदन से डॉक्टर मोहित के नेतृत्व में प्रमोद कुमार,स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना देवी, शबनम तथा प्रेम बंसल की टीम मौजूद रही।विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर के दिशा निर्देश में एसओपी का पालन करते हुए सभी अध्यापकों की सहायता से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफलता पूर्वक इस कार्य को पूरा किया।