ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खण्ड़ अर्की के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र धैणा और काथला में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 50 लोगों की बीपी, शुगर और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।

काथला में डॉक्टर नितिन और धैना में डॉ. संदीप सिंह ने शिविर की अध्यक्षता की। शिविर में पर्यवेक्षक देश राज, सीएचओ जयप्रभा,हिना और आशा उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान लोगों को क्षय रोग, एन.सी.डी. और स्क्रब टाइफस के बारे में जानकारी भी दी गई।




