ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य कृष्ण लाल ने पूरे विद्यालय परिवार के लिए तिथि भोज के तहत प्रीति भोज का आयोजन किया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा ने बताया कि कक्षा छठी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ सदस्यों को विद्यालय परिसर में प्रीति भोज वितरित किया गया।

कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने विद्यालय परिवार की ओर से कृष्ण लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आपसी सहयोग और संस्कारों को प्रोत्साहित करते हैं।






