ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व हुई थी और उसका छह माह का बेटा है।

शिकायत के अनुसार महिला का पति अक्सर शराब पीकर घर आता है और उसके साथ झगड़ा करता है। 20 अगस्त और फिर 21 अगस्त 2025 की शाम को पति ने उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। आरोप है कि पति जबरदस्ती करता है और धमकी देता है कि वह उसे गोली मार देगा या खेत में गड्ढा खोदकर जिंदा गाड़ देगा।

महिला की शिकायत पर पुलिस थाना अर्की ने FIR संख्या … U/S 85, 115(2), 351(2) BNS दर्ज कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

