तीन महीने से स्थाई डीजीपी की नियुक्ति लंबित, पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने जताई नाराज़गी
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- प्रदेश में पिछले तीन महीने से स्थाई डीजीपी की नियुक्ति नहीं होने पर पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने गंभीर चिंता व्यक्त की है।

एसोसिएशन के जिला सोलन संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर, जिला प्रधान श्यामलाल ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष नेकीराम, चमन लाल, धर्म सिंह ठाकुर, पुष्पा सूद, बेद ठाकुर, संतराम चंदेल, पतराम पंवर, नागेंद्र ठाकुर, दीप राम ठाकुर, रतिराम शर्मा, सतपाल शर्मा, जसबीर सिंह, दिला राम, प्रेम कंवर, शाम लाल भाटिया, निर्मल ठाकुर, विनोद कुमार, जीत सिंह, बीना देवी, लेखराम काईथ सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि 31 मई को पिछले डीजीपी के रिटायर होने के बाद से अब तक स्थाई नियुक्ति नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कार्यकारी तौर पर श्री तिवारी को चार्ज दिया है, लेकिन कई अहम फैसले ऐसे होते हैं जिन्हें केवल स्थाई डीजीपी ही ले सकते हैं। इतने लंबे समय तक कार्यकारी डीजीपी रहना पुलिस विभाग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।
एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक फैसलों को देखते हुए जल्द से जल्द स्थाई डीजीपी की नियुक्ति की जाए।



