ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उप डाकघर कुनिहार अब नवनिर्मित अप पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है। रेस्ट हाउस के समीप लाखों रुपए की लागत से बनी यह इमारत केंद्र सरकार की भूमि पर तैयार की गई है। उल्लेखनीय है कि आज तक कुनिहार उप डाकघर के लिए कोई स्थायी कार्यालय उपलब्ध नहीं था और इसे अस्थायी स्थानों पर संचालित किया जाता था। अब नए भवन के बनने से न केवल कुनिहार बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्थायी और बेहतर डाक सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इस भवन के निर्माण में हाटकोट के सामाजिक कार्यकर्ता आरपी जोशी और उनके साथियों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सबसे पहले इस स्थान को चिन्हित करवाया और इसके लिए पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर से लगातार संपर्क किया। उनके आग्रह पर अनुराग ठाकुर ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए और इसके लिए बजट का प्रावधान किया।

इस भवन में प्रभारी और अन्य अधिकारियों के रहने के लिए भी आवास की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आरपी जोशी सहित इंद्रपाल शर्मा, ओमप्रकाश गर्ग, जगदीश चंदेल, गोपाल कृष्ण शर्मा, सुशील शर्मा, श्यामानंद सैंडल, रमेश योगीराज व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने सांसद अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया।



