ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– धर्मपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंडा गांव निवासी ऑनरेरी एएसआई प्रकाश चंद, जो इसी वर्ष 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे, का हृदय गति रुक जाने से कल रात निधन हो गया। इस दुखद समाचार से पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

संगठन ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।
जिला सोलन के एसपी, प्रभारी थाना कसौली, उनके स्टाफ और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने निर्देशानुसार दिवंगत पुलिस पेंशनर को पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिलवाई।

अंतिम संस्कार के समय संगठन की ओर से पार्थिव शरीर पर शाल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
यह जानकारी पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर ने दी।

