ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन नंदलाल रहे, जबकि एसएमसी अध्यक्ष व पंचायत उपप्रधान प्रवीण कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक समारोह में शामिल हुए।

ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने अनुशासित परेड का प्रदर्शन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान और प्रेम का संदेश दिया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता, देशभक्ति और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर प्रभावशाली विचार रखे। देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा भर दी।

मुख्य अतिथि ने अपने सेना जीवन के अनुभव साझा करते हुए अनुशासन, एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण के महत्व पर जोर दिया। पंचायत उपप्रधान प्रवीण कुमार ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस तरह के सार्थक कार्यक्रमों की सराहना की।


प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, स्टाफ और विद्यार्थियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। अंत में मिठाई वितरित की गई और राष्ट्रीय गान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।



