ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सेना सूबेदार अर्जुन सिंह ठाकुर रहे। उनके साथ एसएमसी प्रधान संत राम और पूर्व एसएमसी प्रधान नंद लाल ठाकुर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। इसके साथ भारतीय स्काउट एंड गाइड की टुकड़ी ने मार्च पास्ट और सलामी पेश की। इस अवसर पर पाठशाला के छात्रों और छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में देशभक्ति, राष्ट्र प्रेम, भाईचारे और अनुशासन की भावना पर जोर दिया। प्रधानाचार्य सतीश कुमार वाला ने छात्रों और उपस्थित सभी व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और मिठाई वितरण के साथ हुआ।





