ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमरदेव शर्मा व गांव के 92 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक मस्तराम ठाकुर ने ध्वजारोहण कर बच्चों की परेड की सलामी ली। विद्यालय परिवार ने मस्तराम ठाकुर को टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि मस्तराम ठाकुर 1962, 1965 व 1971 के युद्धों में हिस्सा ले चुके हैं और क्षेत्र के सबसे अधिक आयु के पूर्व सैनिक हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम तथा अपने जीवन से जुड़े अनुभव विद्यार्थियों और स्टाफ के साथ साझा किए।

समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति समूह गान ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक चमन लाल ठाकुर, जितेंद्र कुमार शर्मा, लेखराम सहित समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।






