ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट और राजकीय प्राथमिक पाठशाला दानोघाट में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक बाबू राम ठाकुर (कज्यारा) और प्रेम लाल ठाकुर (कोलका) विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुबह 10:55 बजे पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।

इस अवसर पर केन्द्र मुख्याध्यापिका जयमाला, जे.बी.टी. मधुबाला, नीलमा कुमारी सहित रावमापा दानोघाट का पूरा स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। अंत में उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।





