ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय अर्की में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्या सुनीता शर्मा ने ध्वजारोहण किया और एनसीसी टुकड़ी की सलामी ली। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने का गौरव प्राप्त हुआ है, जो हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से संभव हुआ है। देश के अमर शहीदों ने हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने का अवसर प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में विज्ञान, चिकित्सा, कृषि और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आज हर गांव और कस्बे में शैक्षणिक संस्थान स्थापित होने से सभी को शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिल रहे हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर संदीप गुप्ता, चमन पिस्टा, सुमन कुमारी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
जानकरी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर द्वारा साझा की गई।





