ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की यूनिट ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की। इस दौरान स्काउट और गाइड के विद्यार्थियों ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर लगाने के लिए प्रेरित किया।

स्काउट एंड गाइड के प्रभारी शिक्षक आशीष शर्मा ने विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल पर राष्ट्रीय ध्वज विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने प्रिंसिपल वीना गुप्ता और गाइड टीचर सुनीता देवी के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाए। इस मौके पर लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम गुप्ता, लक्ष्य इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमलाल गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

इसके बाद विद्यार्थियों ने विद्यालय में तिरंगे वितरित किए। कार्यक्रम में प्रेमलाल गुप्ता ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की की हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड यूनिट के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया।




