ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत निवासी सेवानिवृत्त सुबेदार श्री नरोत्तम राम ठाकुर जी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा वंदे मातरम् से कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की गई। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत,समूह गान, भाषण व कविता पाठ के जरिए देश के वीर सपूतों को याद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आजादी हमारा अधिकार नहीं अपितु जिम्मेदारी है,जिसे हज़ारों बलिदानियों के बलिदान के बाद हासिल किया गया है।

इसे संजो कर रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। देश को उन्नति की राह पर ले जाना व देश हित के लिए कार्य करना ही असली देशभक्ति है। इस अवसर पर विद्यालय की SMC प्रधान श्रीमती बंती तनवर,एस एस सी सदस्य रेखा तनवर सहित विद्यालय के सभी अध्यापक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी व MDM कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






