ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल मुख्यालय में शुक्रवार अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ।

इस मौके पर रामलीला क्लब के सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ श्री राधा कृष्ण की बाल स्वरूप की शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो अर्की नगर के सभी वार्डों की परिक्रमा करेगी तथा सांय के समय अर्की बाजार में मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन होगा । रात्रि के समय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में कृष्ण जन्म तक भजन-कीर्तन होगा । रामलीला क्लब के निदेशक हेमेंद्र गुप्ता व प्रधान अजय रघुवंशी ने क्षेत्र की जनता से इस शोभायात्रा में बढ-चढकर भाग लेने का आवाहन किया है ।




