ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़– सोलन जिला के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत चम्यावल के गांव सैंज की होनहार बेटी मिताली ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

मिताली के पिता चिंतामणि ने जानकारी देते हुए बताया कि मई माह में आयोजित इस परीक्षा में मिताली ने 97 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रदेश के प्रतिष्ठित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय आईजीएमसी, शिमला में एमबीबीएस की सीट पाई है।

मिताली की इस उपलब्धि से परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। मिताली बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं। उनके पिता अध्यापक हैं और अर्की के गर्ल्स स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे है जबकि माता गृहिणी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है।

परिजनों का कहना है कि मिताली शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रही हैं और उन्होंने लक्ष्य को पाने के लिए नियमित अध्ययन, अनुशासन और मेहनत को अपना मंत्र बनाया। मिताली की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि क्षेत्र की सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।



