ब्यूरो, दैनिकहिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस इंडक्शन मीटिंग के आयोजन के साथ – साथ एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल तथा रेड रिबन क्लब की ओर से प्राचार्या सुनीता शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को नशा न करने तथा एड्स से बचने के उपायों की शपथ भी दिलवाई गई।

एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल के प्रभारी डॉक्टर हेमराज सूर्या ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मेहनत का नशा करना चाहिए जिससे उन्हें शीघ्र ही जीवन में सफलता मिलेगी। रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉक्टर योगेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक भयावह रोग है विद्यार्थियों को अपने आसपास के लोगों को भी इस रोग से बचने के उपाय बताने चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय का रेड रिबन क्लब इस वर्ष घागर गांव को गोद ले रहा है ताकि ग्राम वासियों को जागरूक किया जा सके। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ अरुण कुमार ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी तथा एन.सी.सी. कैडेट्स को प्राचार्या द्वारा रैंक पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में संचालित किए जाने वाले रोवर एवं रेंजर, एन. एस. एस., रोड सेफ्टी क्लब, एंटी ड्रग क्लब, इको क्लब , छात्रवृत्ति समिति, वूमेन ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल एवं आईसीसी क्लब ( सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ़ वीमेन एट वर्क प्लेस ) के कोऑर्डिनेटर ने भी विद्यार्थियों को सभी क्लबों एवं समिति समितियों की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें बताया कि वे अपनी रुचि के अनुसार इन क्लबों को ज्वाइन करके अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। प्राचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में सभी विषयों का प्रतिभावान स्टाफ उपलब्ध है। विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में नियमित रूप से जाकर ज्ञान अर्जन करें तथा अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।



