ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुबाथू की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक चिट्टा लेकर आ रहे हैं। इस पर थाना कुनिहार की टीम ने सनोगी के पास नाका लगाकर मोटरसाइकिल को रोका।

जांच में आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार (28) निवासी गांव नमोल और नितीश (28) निवासी गांव टियुकरी (स्यांवा), के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से 4.60 ग्राम चिट्टा मिला।

पुलिस के अनुसार, अंकुश कुमार वर्तमान में शिमला स्थित एसडीआरएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया है। डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच की जा रही है।

