ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल की ग्राम पंचायत देवरा के छोई गांव के 96 वर्षीय पूर्व सैनिक एक्स-नायक तुलसी राम शर्मा का निधन हो गया। वे वर्ष 1958 में एएससी बटालियन में भर्ती हुए थे और 1976 में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में देश की सेवा की।

उनके परिवार में दो पुत्र, दो पुत्रियां, चार पोते और चार पोतियां हैं। उनका एक पुत्र वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में चीन सीमा पर तैनात होकर देश सेवा में लगा हुआ है, जो सड़क अवरुद्ध होने के कारण समय पर अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका।

पूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष कैप्टन पदम देव ठाकुर, सूबेदार मेजर मस्त राम वर्मा, सूबेदार मेजर भूपाल सिंह, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह सहगल, सूबेदार नरपत राम चौहान और सूबेदार विद्या सागर भार्गव सहित लीग के अन्य सदस्य और 14 जीटीसी सुबाथू से आए जवानों ने सैन्य परंपरा के अनुसार रीत चढ़ाई और दिवंगत पूर्व सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिकों ने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया ।

