ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- शिव मंदिर दाड़लाघाट में युवा क्लब दाड़लाघाट की पहली बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य तरुण ठाकुर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन करना था।

बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। युवा क्लब दाड़लाघाट की नई कार्यकारिणी में प्रधान कर्मचंद चौधरी,उप प्रधान खगेश शर्मा,सचिव तनुज शुक्ला,कोषाध्यक्ष चेतन ठाकुर को बनाया गया। जबकि मीडिया प्रभारी आशीष गुप्ता,मुख्य सलाहकार राजत भार्गव,अंकित सेन,अभिषेक ठाकुर, कानूनी सलाहकार अजय ठाकुर को क्लब में शामिल किया गया।कार्यकारिणी सदस्य में हिमेश,हिमांशु,मोहित,उदित,मनोज कुमार बनाए गए।

मीडिया प्रभारी आशीष गुप्ता ने बताया कि बैठक में क्लब को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए,जिसमें मासिक योगदान और सदस्यता शुल्क के बारे में चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार योगदान करेंगे। इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई,जिसमें रक्तदान शिविर आयोजित करने,सामाजिक कार्य,साफ-सफाई अभियान और अन्य सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में विचार किया गया।

आशीष गुप्ता ने बताया कि सभी ने क्लब के विकास और समाज के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए। बैठक के अंत में क्लब के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। बैठक में मनु पंवर,तरुण ठाकुर,हिमांशु,हिमेश,मनोज,उदित,मोहित शर्मा,मधव ठाकुर,विशाल वर्मा सहित कई अन्य सक्रिय युवा सदस्य मौजूद रहे।

