किसान मोर्चा अर्की मंडल ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट)  किसान मोर्चा अर्की मंडल ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना की है।अर्की किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला ने कहा कि 2 फरवरी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा जो आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का आयोजन एलईडी के माध्यम से किया गया उसमें कहा गया कि किसान सम्मान निधि के लिए 68 सौ करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है उसके लिए किसान मोर्चा केंद्र सरकार का धन्यवाद करता है।उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों,गरीबों, युवाओं के हित के लिए 60000 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे मालूम होता है की है सरकार गरीब किसान मजदूरों व युवाओं की कितनी हितैषी है।जगदीश शुक्ला ने कहा कि यह बजट विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आ रहा है क्योंकि वह नहीं चाहते कि गरीब किसान का कुछ भला हो और सत्ता की लालसा में अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं लेकिन जनता सब कुछ जान चुकी है कि उनका हित कौन सी पार्टी के हाथों में सुरक्षित है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page