ब्यूरो,दैनिक हिमाचल:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत 11 केवी दाड़लाघाट,चंडी ग्याणा फीडर के कराडाघाट,धमोग,चलयावण, कंसवाला, नौणी,रौडी,खाता,बटेड,चंडी,ग्याणा,दाड़लाघाट,स्यार के सभी अनुभागों में 03 फरवरी 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट रविन्द्र कुमार ने बताया कि शिव मंदिर दाड़लाघाट के पास नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।