ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — थाना कुनिहार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को नाकाबंदी के दौरान रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 4 पेटियां (कुल 48 बोतल) देशी शराब बरामद की गई।

शराब ले जाने संबंधी कोई लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत न किए जाने पर वाहन को जब्त कर लिया गया तथा चालक को हिरासत में लेकर HP Excise Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को BNSS 2023 की धारा 35(3) के तहत नोटिस जारी कर पाबंद किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सोलन ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही, अवैध शराब के स्रोत और नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है।

