ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल अर्की में आशा वर्कर के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस वर्ष की थीम हेपेटाइटिस इंतजार नहीं कर सकता को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समय पर जांच, उपचार एवं टीकाकरण के महत्व को रेखांकित किया गया।

इस अवसर पर एच.आई.वी. काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सेवाओं से डॉ. विजय कुमार शांडिल द्वारा हेपेटाइटिस के विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने हेपेटाइटिस के लक्षण, कारण, परीक्षण की सुविधा और उपचार के उपायों पर प्रकाश डाला तथा इस रोग से बचाव हेतु जागरूक किया। शांडिल द्वारा आशा वर्कर को हेपेटाइटिस क्या है और यह कैसे फैलता है के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर भूषण वर्मा और डॉ. दूनी चंद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपने विचार साझा करते हुए लोगों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, साफ-सफाई बनाए रखने और टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी।






